फिरोजाबाद: पति ने सिलबट्टा मारकर की पत्नी की हत्या, 12 बीघ जमीन बनी काल
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने गृहक्लेश के बीच अपनी पत्नी की सिलबट मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि श्रीराम कॉलोनी निवासी अर्चना दीक्षित (30) का बीती देर रात पति योगेश दीक्षित से विवाद हो गया जिसके चलते योगेश ने पिता विनोद और सास सरलेश के साथ मिल कर सिलबटना मारकर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी होते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गये और उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है वहीं मायका पक्ष के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने बताया अर्चना का भाई राकेश कम बुद्धि का है। योगेश ने राकेश को शादी का झांसा देकर 12 बीघा जमीन अपनी पत्नी अर्चना के नाम करा ली।
योगेश अर्चना से जमीन बिकवाकर उस पैसे से अपनी बहन की शादी करना चाहता था, इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हो गया और उसने सिलबट्टे से अर्चना पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने योगेश दीक्षित, विनोद दीक्षित और सरलेश दीक्षित के खिलाफ धारा 103(1)3(5) में मुकदमा दर्ज कर योगेश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि विनोद और सरलेश की तलाश की जा रही है।
