मैनपुरी गोली कांड : इलाज के दौरान युवती की मौत, मंदिर में घुसकर प्रेमी ने मारी थी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र में गोली लगने से घायल युवती की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शनिवार को उसका अंतिम संस्कार पुलिस की निगरानी में हुआ। गौरतलब है कि 26 जुलाई को दिव्यांशी पूजा करने गई थी, तभी एक तरफा प्रेम में सिरफिरे आशिक राहुल ने मंदिर में उसके शरीर में तीन गोलियां दाग दी थीं। पुलिस ने मुठभेड़ में राहुल को गिरफ्तार किया था।

पुलिस उपाधीक्षक सन्तोष सिंह ने बताया कि आरोपी जेल में है,दिव्यांशी की मौत के बाद उसके विरुद्ध धाराएं बढ़ाई जाएंगी। मृतका के परिजनों को आरोपी राहुल के परिजनों द्वारा दी जा रही धमकी की जांच की जा रही है। दिव्यांशी के परिजनों का कहना है कि राहुल का पिता अपराधी प्रवति का है और हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है।

दिव्यांशी ने जीवन और मौत के बीच 13 दिन तक संघर्ष किया, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने दिव्यांशी को खून की आवश्यकता पड़ने पर 13 पुलिस कर्मियों से खून भी दिलवाया पर दिव्यांशी बच न सकी।

संबंधित समाचार