मुरादाबाद: जिले में 900 से अधिक विद्यालय जर्जर...256 खंडहर घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के बड़ी संख्या में विद्यालय जर्जर हाल में हैं। अन्य भवन भी खस्ताहाल हैं। इसका खुलासा शनिवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा में हुआ। बीएसए, पंचायती राज विभाग की डीपीआरओ, बीईओ और एडीओ पंचायत मौजूद रहे।

बीएसए ने बैठक में बताया कि जिले के 900 से अधिक विद्यालयों की स्थिति जर्जर है। इनमें से 256 विद्यालय इतने खराब हाल में हैं कि उन्हें खंडहर घोषित कर दिया गया है। इन खंडहर विद्यालयों में से 56 विद्यालयों के मलबे की नीलामी हो चुकी है, जबकि शेष 200 विद्यालयों में मलबे की नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। नीलामी के बाद इन विद्यालयों का पुनर्निर्माण पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाएगा। 500 विद्यालयों की मरम्मत जल्द कराने की बात पर जोर दिया गया। 

बैठक में यह भी बताया गया कि 500 विद्यालयों में केवल मरम्मत कार्य की आवश्यकता है, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायती राज विभाग को तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि सभी मरम्मत कार्य एक महीने के भीतर पूरे किए जाएं। सीडीओ ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सभी खंडहर विद्यालयों और मरम्मत योग्य विद्यालयों की सूची के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर तुरंत क्रियान्वयन शुरू करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तभी संभव है, जब बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ भवन उपलब्ध हों। इसलिए सभी निर्माण और मरम्मत कार्य एक महीने के अंदर और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।

बैठक के मुख्य बिंदु
कुल जर्जर विद्यालय- 900 से अधिक
खंडहर घोषित विद्यालय- 256
मलबे की नीलामी पूर्ण- 56 विद्यालय
शेष नीलामी प्रस्तावित- 200 विद्यालय
मरम्मत योग्य विद्यालय- 500

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति