मुरादाबाद: देखिए वीडियो...मजदूरी मांगने की सजा, मजदूर को झूले से बांधकर पीटा
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मजदूरी के पैसे मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। रेस्टोरेंट संचालक दो युवकों ने उसे झूले से बांधकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, गालियां दीं और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित संजू निवासी मूंढापांडे ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी मजदूरी के पैसे लेने हवाई अड्डा रेस्टोरेंट गया था। मूंढापांडे निवासी रेस्टोरेंट संचालक यशपाल और धीरज ने उसे पकड़ लिया और पार्क में लगे झूले से बांध दिया। इसके बाद दोनों ने गालियां देते हुए लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की। उसके गुप्तांग के साथ छेड़छाड़ की और गला दबा दिया।
पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों ने पिटाई के दौरान वीडियो बनाया जो वायरल हो गया। थाना प्रभारी मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
