बदायूं: भैंस को बाहर निकालने के प्रयास में युवक की रामगंगा में डूबकर मौत
दातागंज, अमृत विचार। भैंस चराने गए युवक की रामगंगा में डूबकर मौत हो गई। युवक की भैंस पानी में चली गई थी। जिसे बाहर निकलने के प्रयास के दौरान युवक गहरे पानी में डूब गया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नौनी टिकन्ना निवासी राजू (40) पुत्र चंद्रपाल खेतीबाड़ी करके और दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। वह सुबह-शाम अपने पशुओं को चराने के लिए खेतों की ओर ले जाते थे। रविवार सुबह लगभग नौ बजे वह अपने भैंसों को चराने के लिए ले गए थे। भैंस पास में बह रही रामगंगा किनारे खेत पर चर रही थीं। उनकी भैंस रामगंगा में चली गई थी।
राजू रामगंगा किनारे खड़े होकर भैंस को बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान जमीन कट गई और वह रामगंगा में जा गिरे और डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और परिजनों को सूचित किया। ग्रामीण राजू को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक डॉ. रिदेश भसीन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
