बाराबंकी में रफ्तार का कहर: सड़क हादसों में 5 की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात व शनिवार मिलाकर अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के माधोनगर कस्बा के पास हैदरगढ़-बाराबंकी मार्ग पर शनिवार मध्यरात्रि के बाद लगभग 2 बजे अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 

ग्राम पश्चिम टेडवा निवासी ललित कुमार (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रुद्र प्रताप सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इसी थाना क्षेत्र के कैसरगंज चौराहे पर शनिवार शाम असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जरगांव से अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें नूरापुर निवासी रामनेवल (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए। 

मसौली प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के नयागांव में शनिवार रात लगभग 11 बजे अज्ञात बस ने किन्ती खनवार कोतवाली देवा निवासी देशराज को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी पत्नी और पुत्री से मिलने ससुराल आया था और घर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। 

देवा प्रतिनिधि के अनुसार देवा-चिनहट मार्ग पर राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के सामने देवा कस्बा के मोहल्ला हुज्जाजी निवासी राहुल कुमार (24) टेंपो पलटने से नीचे दबकर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

मृतक नगर पंचायत में बतौर सफाईकर्मी तैनात था। रामनगर थाना क्षेत्र के लहडरा मोड़ के पास शुक्रवार देर रात 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस के अनुसार, संभवतः किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान नही हो सकी, उसके हाथ पर सूरज छाया जबकि नीचे संजू नाम गुदा हुआ था। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है। 

हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली मार्ग पर लाही पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में रायबरेली के बेलवा निवासी जग प्रसाद (45) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

इकलौते बेटे की मौत से घर में मचा कोहराम

सूरतगंज प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मसुरिहा के मजरे रानीपुरवा निवासी सहजराम वर्मा का 30 वर्षीय बेटा नरेंद्र वर्मा रक्षाबंधन पर्व पर राखी देने अकेले ही सीतापुर जिला के रामपुर मथुरा थाना के सियारपुर गांव अपनी ससुराल गया। चाचा कैलाश वर्मा की ससुराल बहराइच जाते समय थाना थानगांव के रेवसा-बहराइच मार्ग स्थित डलिया भरथा के पास उसकी बाइक की भिड़ंत दूसरी बाइक से हो गई। 

हादसे में गंभीर रूप से घायल नरेंद्र की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर और ससुराल में कोहराम मच गया। रविवार की देर शाम घर पहुंचे शव का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद से पत्नी रेखा, दो बेटे, दो बेटियों के साथ माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार