बदायूं : आवास के नाम पर शारीरिक संबंध बनाना चाहता था प्रधान, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शिकायत करने गया पति और बेटा तो उनके साथ की गई मारपीट

बिल्सी, अमृत विचार। बिल्सी क्षेत्र के एक गांव के प्रधान ने उसके आवास पर गई महिला के साथ छेड़छाड़ की। महिला ने परिजनों को बताया। परिजन शिकायत करने प्रधान के पास गए तो प्रधान ने मारपीट करके धमकाया। पुलसि ने प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि नौ अगस्त को उनकी पत्नी घर से कूड़ा डालने के लिए सार्वजनिक शौचालय के पास गई थी। वहीं गांव के प्रधान चंद्रपाल मिले। पत्नी ने कहा कि जब से उनके बेटे की शादी हुई तब से वह और उनकी पति झोपड़ी में रह रहे हैं। वह काफी दिनों से वह प्रधान से आवास के लिए बोल रही है। प्रधान ने कहा कि घर पर आओ। जिसके चलते उनकी पत्नी प्रधान के घर पर बने ऑफिस में गई।

जहां प्रधान ने अपने पास सोफे पर बैठने को कहा। पत्नी ने बैठने से मना किया तब प्रधान उनकी पत्नी का हाथ पकड़ कर सोफा पर बैठा लिया और छेडछाड़ करने लगा। पत्नी ने विरोध किया तो आरोप है कि प्रधान ने कहा कि आवास चाहिए तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना पड़ेगा। पत्नी चिल्लाते हुए प्रधान के ऑफिस से बाहर निकली और कहा कि वह अपने घर पर शिकायत करेगी। प्रधान ने गाली देते हुए कहा कि अगर कुछ हुआ तो बंदूक से सबको मार दूंगा। महिला घर पहुंची और परिजनों को बताया। महिला का पति, बेटे शिकायत करने प्रधान के घर पहुंचे। जहां प्रधान के बेटे सुनील, रमेश राजकुमारी, रामनिवास ने गाली-गलौज और मारपीट की। महिला का बेटा चोटिल हो गया। बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति