मुरादाबाद में घटी मगर कालागढ़ में चढ़ाव पर रामगंगा, 62 गांवों में फसलें जलमग्न 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में बाढ़ का कहर जारी है। पांच गांवों में आबादी और 62 गांवों में फसलें जलमग्न हैं। 67 गांवों में बाढ़ का पानी घुसा है। नदियों के जलस्तर में चढ़ाव उतार का क्रम चल रहा है। रविवार को रामगंगा नदी का जलस्तर कटघर रेलवे पुल पर उतरते क्रम में 190.92 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जबकि रामगंगा कालागढ़ बांध पर और गागन नदी मुरादाबाद में चढ़ते क्रम में रही। बचाव व राहत कार्यों में डेढ़ कंपनी पीएसी और एक यूनिट एसडीआरएफ की टीमें लगी हैं।

मुरादाबाद सदर तहसील के अलावा, ठाकुरद्वारा, कांठ तहसील के गांव बाढ़ की चपेट में हैं। सदर तहसील के वीकनपुर, नवाबपुरा, इस्लामनगर, काजीपुरा सहित कई अन्य गांवों में अभी भी नदियों व बारिश का पानी भरने से लोग परेशान हैं। 62 गांवों में फसलें जलमग्न हैं। जबकि पांच गांव आबादी के प्रभावित हैं। जिसके चलते 8000 लोग बाढ़ से घिरे हैं। प्रभावित गांवों में जिला प्रशासन की निगरानी में बाढ़ बचाव व राहत कार्य जारी है। कई गांवों में मुख्य मार्ग पर पानी भरने से लोग बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली आदि से आवाजाही कर रहे हैं। 

कई क्षेत्रों में नाव का सहारा लिया जा रहा है। चेतावनी के बाद भी दोपहिया वाहनों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। लोगों को खाने पीने की सामग्री जुटानी भी मुश्किल हो गई हैं। वहीं पशुओं के लिए चारे का संकट भी खड़ा हो गया है। हालांकि बचाव व राहत के लिए पीएसी की डेढ़ कंपनी और एक कंपनी एसडीआरएफ की लगाई गई है। बोट एंबुलेंस के माध्यम से प्रभावित गांवों में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। बोट एंबुलेंस बोट के माध्यम से वीकनपुर में एक गर्भवती का प्रसव कराया गया। 4 सामान्य मोटर बोट भी चल रही है। रामगंगा नदी के तटीय लो लैंड वाले इलाके को प्रशासन ने खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा है।

कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रामगंगा कटघर रेलवे पुल पर उतार और कालागढ़ में बढ़ते क्रम में हैं। गागन का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जिले में 35.93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के कंट्रोल रुम के अलावा तहसीलों के नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे सक्रिय हैं। 35 बाढ़ चौकियों से निगरानी की जा रही है। जबकि प्रभावित लोगों के लिए 29 शरणालय सक्रिय किए गए हैं।

यह रहा नदियों का जलस्तर
रामगंगा कटघर रेलवे पुल-190.92 मीटर उतार
रामगंगा कालागढ़-348.640 मीटर चढ़ाव
गागन नदी मुरादाबाद-191.95 मीटर चढ़ाव

तहसीलवार बारिश
तहसील बारिश
मुरादाबाद सदर 7.25 मिलीमीटर

कांठ 19.8 मिलीमीटर
बिलारी 0.58 मिलीमीटर

ठाकुरद्वारा 8.30 मिलीमीटर
कुल बारिश 35.93 मिलीमीटर

संबंधित समाचार