बड़ी खबर : रामपुर में अंडो और चिकन की ब्रिकी पर रोक...बर्ड फ्लू का मंडराया साया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। तहसील बिलासपुर के ग्राम सिहोरा स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह ने सख्त निर्णय लिया है। सोमवार को मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की और चिकन और अंडों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर मिश्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर और देहात क्षेत्रों में चिकन दुकानों और अंडों की बिक्री को तत्काल बंद करने का निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं सभी उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारियों को निर्देश का पालन करने को कहा है।  

वहीं संक्रमित एवं सर्विलांस क्षेत्र की घोषणा की है। जिसमें प्रभावित क्षेत्र के 1 किलोमीटर को संक्रमित क्षेत्र तथा 1 से 10 किलोमीटर को सर्विलांस क्षेत्र घोषित किया गया। पक्षी एवं अंडों की बिक्री पर रोक लगाई। संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर की परिधि में स्थित क्षेत्र में स्थानीय जीवित कुक्कुट पक्षियों एवं अंडों के विक्रय हेतु बाजारों को अगामी 21 दिनों तक पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

जब तक कि संवेदीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त न हो जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट को सम्मिलित करते हुए रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जाए। इस टीम की गतिविधियों का प्रभावी पर्यवेक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया जाएगा।

संबंधित समाचार