लखीमपुर खीरी: प्रेमी ने शादी से इन्कार किया तो टूटा दिल...प्रेमिका ने फांसी लगाकर दी जान
निघासन, अमृत विचार। पढ़ुआ थाने के एक गांव में प्रेमी के शादी से इंकार किए जाने से क्षुब्ध 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव प्रमोधापुर निवासी उत्तम का पुत्र विशाल और काजल के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था। करीब दो माह पहले काजल के परिवार ने शादी का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर सहमति भी बनी थी। रविवार शाम विशाल ने अचानक शादी से मना कर दिया। इससे आहत होकर काजल ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया।
आत्महत्या की खबर मिलते ही आरोपी और उसके घर वाले अपने घरों से भाग निकले। मृतक काजल के पिता ने आरोप लगाया कि विशाल आर्थिक रूप से संपन्न है और दहेज न मिलने के कारण उसने शादी से इंकार किया। उनका कहना है कि युवक के परिवार ने कई बार उन्हें धमकाया भी था।
मृतका दो बहनों में छोटी थी, बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है। घटना के बाद से गांव के लोगों में रोष है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार वालों ने आरोपी और उसके घर वालों के खिलाफ तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
