जल्द होगी आयुष डॉक्टरों की भर्ती, डीएम ने बनाई चार सदस्यीय कमेटी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । सरकारी अस्पतालों में नौ महीने से फंसी आयुष डॉक्टरों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। जिलाधिकारी ने भर्ती के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। अब जल्द ही स्वास्थ्य विभाग साक्षत्कार की तारीख तय करेगा।

जिले के सरकारी अस्पतालों में आयुष यूनिट का संचालन हो रहा है। इन यूनिटों में आयुष के डॉक्टरों की कमी है। एनएचएम ने बीते साल दिसंबर में जिले में 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती का फैसला लिया था। पहली बार साक्षात्कार में शामिल होने से पहले डॉक्टरों को फार्म भरकर सीएमओ कार्यालय में जमा कराया गया था। 21 पद के सापेक्ष में करीब 2200 डॉक्टरों ने फार्म भरकर जमा किया था। 

एक अनुमान के मुताबिक, एक पद के सापेक्ष 105 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग नौ माह बीतने के बाद भी साक्षात्कार की तारीख तय नहीं कर पाया था। जबकि पडोसी जिलों में आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लखनऊ में चयन प्रक्रिया अटकी पड़ी थी। डॉक्टरों की चयन प्रक्रिया के लिए डीएम विशाख जी. ने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें सीडीओ, सीएमओ, जिला विद्यालय निरीक्षक व मुख्य कोषाधिकारी को शामिल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में साक्षात्कार की तारीख फाइनल हो जाएगी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है आयुर्वेद डॉक्टरों के साक्षात्कार की तारीख इसी माह तय हो जाएगी। सितंबर माह तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी।

यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु को पीएम मोदी की खास सौगात, आज मिलेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें Details

संबंधित समाचार