UP News: पीलीभीत से लखनऊ आ रही ट्रेन पर पथराव, यात्रियों में दहशत, अटरिया स्टेशन के पास हुई घटना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से लखनऊ की ओर जा रही एक ट्रेन पर रविवार रात अटरिया स्टेशन के निकट पथराव की घटना सामने आई है। यह हमला पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी पर हुआ, जिससे बोगी का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में भय का माहौल बन गया।

ट्रेन का विवरण और घटना

पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15010) पीलीभीत से शाम 4:05 बजे रवाना होती है और लखनऊ जंक्शन रात 9:55 बजे पहुंचती है, जबकि गोरखपुर सुबह 7:00 बजे। रविवार रात लगभग 8:00 बजे, जब ट्रेन अटरिया स्टेशन के पास थी, कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर पत्थर फेंके। 

यात्रियों की प्रतिक्रिया और शिकायत

थर्ड एसी बोगी (बी-9) की सीट 47 और 48 पर अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री सुधांशु ने बताया कि पथराव के कारण बोगी का शीशा टूट गया, जिससे यात्री सहम गए। इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। सुधांशु ने तुरंत पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल को इसकी शिकायत की। 

जांच के लिए निर्देश

शिकायत के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ेंः बाल वाटिकाओं से बच्चों के सपने को नई उड़ान देगी योगी सरकार, स्वाधीनता दिवस पर शुरु होंगी 3000 से अधिक बालवाटिकाएं

संबंधित समाचार