गोमती नदी की बाढ़ में घिरे छह गांव, जिलाधिकारी ने गांव पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा
अमृत विचार : लगातार बारिश से गोमती नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के लासा, अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। जानकारी मिलने पर सोमवार को जिलाधिकारी विशाख ने गांवों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तहसील के अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
ग्राम लासा पहुंचे जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी स्थिति और सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों और पंचायत सचिव ने बताया कि अभी रिहायशी इलाकों में पानी नहीं आया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से जल स्तर के सम्बन्ध में जानकारी मांगी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि बहुत अधिक डिस्चार्ज की संभावना नहीं है, लेकिन शाम तक जल स्तर बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना होने पर सभी ग्रामों में नाव, नाव चालक और गोताखोरों की व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा रात में मार्ग प्रकाश के लिए लाइट पेट्रोमेक्स आदि की व्यवस्था कराएं।
मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को रेस्क्यू करने हेतु मोटर बोट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्रामों में गोवंश के लिए चारा,भूसे की उपलब्धता हेतु कैंप लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
वहीं चिकित्सकों को निर्देशित किया गया का ग्रामों में कैंप लगाते हुए आवश्यक दवाओं विशेषकर एंटी स्नेक वेनम दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कैंपों में राजस्व कर्मियों, ग्राम पंचायत सचिव के साथ साथ डाक्टरों की शिफ्टवार राउंड द क्लाक ड्यूटी लगाना भी सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी बीकेटी, तहसीलदार बीकेटी, खंड विकास अधिकारी बीकेटी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- गांवों में कंट्रोल रूम बनाने के आदेश
जिलाधिकारी द्वारा अंगड़िया कला,लासा,सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना के दृष्टिगत तहसीलदार को निर्देशित किया किया कि प्रभावित ग्रामों में आज ही कंट्रोल रूम की स्थापना कराना सुनिश्चित किया जाए। कंट्रोल रूम में कानूनगो को इंचार्ज बनाते हुए लेखपालों व अन्य विभाग के अधिकारियों जैसे चिकित्सक, वेटनरी डाक्टर, सप्लाई इंस्पेक्टर आदि की तैनाती की जाए।
- गांवों में लगाया गया स्वास्थ्य कैंप
बाढ़ से घिरे गांवों में सोमवार को मेडिकल टीम भेजी गई तथा बुखार के मरीजों की डेंगू,मलेरिया की जांच की गई व अन्य मरीजों को भी आवश्यक दवाएं दी गयी। सीएचसी बीकेटी अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि 18 बुखार के और 2 स्किन के मरीज पाए गए हैं।जिन्हें उचित दवाएं दी गई है।तथा ग्राम प्रधानों के घर पर आवश्यक दवाएं रखवा दी गई है।और गांव में एंटीलार्वा,ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराने के लिए कहा गया है।
खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक कर्मियों संग निकाली यात्रा
खंड विकास अधिकारी सर्जना शुक्ला के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय से कस्बा में कर्मचारियों ने बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली। हाथों में तिरंगा लिए बाइक पर सवार लोग भारत माता का जयकारा लगा रहे थे। कर्मचारियों ने थिरकते हुए तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस दौरान बीडीओ ने कहा कि शासनादेश के तहत अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त तक पूरे देश के हर घर तिरंगा फहराया जाना है। यह अवसर जब हम सभी अपने देश के प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रदर्शित कर सकते हैं तो देश के लिए मर मिटने को भी तैयार हैं l इस अभियान के माध्यम से अपने देश को आजाद कराने में लोगों ने अपनी जान कुर्बान की है। तिरंगा यात्रा में एडीओ पंचायत सुनील कुमार सिंह,अमित श्रीवास्तव सहित सचिन,रोजगार सेवक व सफाईकर्मी शामिल हुए।
