'बारिश से शहर में जलभराव, सड़कें तालाब में तब्दील' नोएडा प्राधिकरण के दावों की खुली पोल
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सोमवार देर रात से हो रही बारिश शहर वासियों के लिए राहत के साथ-साथ लेकर मुसीबत लेकर आयी। कई इलाकों में बारिश के कारण भरा पानी सड़कें और नाले पूरी तरह से हुए जलमग्न। नोएडा सेक्टर 27 स्थित नामचीन स्कूल के अंदर और बाहर भरा बारिश का पानी।
नोएडा प्राधिकरण के दावों की खुली पोल मानसून आने से पहले नालों और सड़कों की सफाई के दिए जाते हैं निर्देश कागजों में रह जाती कार्यों की खानापूर्ति। नोएडा की मुख्य सड़कें बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो चुकी हैं।
सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों व परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 17 अगस्त तक नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
