प्रयागराज में रोजगार महाकुंभ शुरू: 57 कंपनियां देंगी 10 हजार युवाओं को नौकरी, मौके पर हो रहा रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार :  युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए प्रयागराज में सोमवार से दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ-2025 की शुरुआत हुई। सीडीओ हर्षिका सिंह ने हनुमानगंज स्थित नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मेले में देशभर की 57 निजी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो 10 हजार युवाओं को नौकरी देंगी।

सीडीओ ने कही ये बात : उद्घाटन के मौके पर सीडीओ हर्षिका सिंह ने कहा, “यह रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एक ही स्थान पर कई प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी पाने का मौका युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।”

किसे मिलेगा मौका
  • इस रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष आयु के युवक-युवतियां हिस्सा ले सकते हैं।
  • चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 25,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

कंपनियां और शहर : प्रयागराज मंडल के अलावा जौनपुर, भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट समेत कई जिलों के युवा इसमें भाग ले रहे हैं। चयनित युवाओं को नोएडा, दिल्ली, एनसीआर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, प्रयागराज और लखनऊ समेत कई शहरों में नौकरी दी जाएगी। मेले में मौके पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

मुख्य बातें एक नजर में
  • दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ
  • 57 कंपनियां दे रही हैं रोजगार
  • 10 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा मौका
  • 10 से 25 हजार रुपये तक वेतन
  • यूपी के विभिन्न शहरों में नौकरी का ऑफर

यह भी पढ़ें:-झांसी : फेसबुक पर बदला नाम, दोस्ती के बाद शादी का दबाव, लव जिहाद के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा

संबंधित समाचार