UP: गंगा-रामगंगा के उफान से हाहाकार...सैकड़ों परिवार सड़कों पर, फसलें बर्बाद 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मिर्जापुर, अमृत विचार। गंगा और रामगंगा नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर ने मिर्जापुर क्षेत्र में हालात गंभीर कर दिए हैं। तेज धार और मचलती लहरें तटवर्ती इलाकों को डुबाने पर आमादा हैं। दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, आवागमन के रास्ते बंद हैं, सैकड़ों हेक्टेयर फसल जलमग्न है और कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो चुकी है।

गंगा नदी के खादर में बसे भरतपुर, पैलानी, काटेला नगला, लोहार नगला, आजादनगर, इस्लामनगर, मस्जिद नगला, पंखिया नगला, शरीफपुर, बटन नगला, धोबी नगला, मोहकमपुर, गुटेटी, बख्तबरगंज, निबिया नगला समेत कई गांव पूरी तरह पानी में घिर गए हैं। धियरपुरा में घरों में पानी घुसने से लोग सड़कों पर तंबू लगाकर रह रहे हैं, वहीं मोहकमपुर में महिलाएं बच्चों को लेकर छतों पर शरण लिए हुए हैं। 

रामगंगा का पानी भी कुण्डरी, गहवरा, सोहड, दाहिलिया, कीलापुर, मौजमपुर, अतरी, हरिहरपुर, बीघापुर तक फैल चुका है और मिर्जापुर कस्बे में भी घुस आया है। बाढ़ की आशंका से दहशत का माहौल है। बिजली विभाग ने एहतियातन प्रभावित गांवों की बिजली काट दी है। बचाव व राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ तैनात है। उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि इस्लामनगर में बाढ़ चौकी बनाई जा रही है और प्रभावित परिवारों का सर्वे चल रहा है, ताकि जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।

संबंधित समाचार