Krishna Janmashtami 2025 : जन्माष्टमी पर नहीं जाएगी बिजली, मोबाइल ट्रांसफार्मर तत्काल देंगे ''करंट''
लखनऊ, अमृत विचार। कृष्ण जन्माष्टमी पर राजधानी के मंदिरों की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 15 और 16 अगस्त यानी दो दिन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिरों के निकट मोबाइल ट्रांसफार्मर को खड़ा किया जाएगा। इसके लिए पॉवर कॉरपोरेशन ने सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ वाले शहर के करीब 50 प्रमुख मंदिरों को चिह्नित किया है। इन मंदिरों के बाहर मोबाइल ट्रांसफार्मर का बैकअप दिया जा रहा है।
अगर मंदिरों में अचानक ट्रांसफार्मर में कोई दिक्कत आ जाती है तो यह मोबाइल ट्रांसफार्मर तत्काल ''करंट'' आपूर्ति बहाल कर परिसर को फिर से रौशन कर देगा। यही नहीं उपकेंद्रों पर अधिकारियों और कर्मचारियों को हर समय मौजूद रहने के निर्देश भी दिए गए है। इसके अतिरिक्त अफसरों की टीम बाजारों में सुचारु बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए सक्रिय रहेगी।
यही नहीं किसी भी दशा में सप्लाई के बाधित होने पर दूसरे सोर्स से आपूर्ति तत्काल बहाल कराई जाएगी। राजधानी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बीकेटी स्थित चंद्रिका देवी मंदिर और चौक स्थित बड़ी और छोटी कालीजी मंदिर, लालबाग स्थित कालीबाड़ी मंदिर में भव्य सजावट के साथ झांकियां सजाई जाती हैं। ऐसे में विभाग ने इन क्षेत्रों को विशेष ध्यान में रख कर तैयारी की है। यही नहीं हनुमान सेतु, संदोहन, संकटा देवी, दुर्गाजी मंदिर, मनकामनेश्वर, नया हनुमान मंदिर, पुराना हनुमान मंदिर, मंदिर, नादान महल रोड के प्रमुख मंदिर इनमें शामिल हैं।
मोबाइल ट्रांसफार्मर रेडी
विभाग ने चौबीसों घंटे बिजली सप्लाई के लिए हर उपकेंद्र पर कर्मचारियों के गैंग को रिजर्व में रखने को कहा है। इसके साथ ही रिजर्व में रखें मोबाइल ट्रांसफार्मरों की संख्या को बढ़ाने के आदेश दिए गए है। मरम्मत टीम की हर उपकेंद्र पर मौजूद रहने के साथ हर घंटे उसकी मॉनिटरिंग करने के लिए सभी उपकेंद्र अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं राजधानी के सभी ट्यूबवेलों की भी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।
हादसों से बचने के लिए बिना अधिकारी की अनुमति नहीं मिलेगा शटडाउन
फॉल्ट को ठीक कराने के लिए अब लाइनमैन सीधे शटडाउन नहीं ले सकेंगे। इसके लिए अधिकारियों की अनुमति को जरूरी कर दिया गया है। त्योहार पर किसी तकनीकी फॉल्ट और ब्रेकडाउन होने पर वैकल्पिक उपाय कर आपूर्ति को चालू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
मंदिरों की सुचारु बिजली आपूर्ति को सुचिश्चित किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को त्योहार पर निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। इसके साथ ही मोबाइल ट्रांसफार्मर और दूसरे सोर्स से आपूर्ति को चालू रखने के लिए इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए प्रमुख मंदिरों को चिह्नित किया गया है... वीपी सिंह मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती।
यह भी पढ़ें:-UP Weather: लखनऊ समेत पूरे यूपी में मानसून का रौद्र रूप! अगले 48 घंटे भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
