बदायूं : तालाब में उतराता मिला तीन दिन से लापता युवक का शव
कुंवरगांव, अमृत विचार। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर में एक युवक का शव तालाब में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह सिपाही अनुज के साथ पेंट उतारकर तालाब में घुसे। युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। युवक की जेब से मोबाइल मिला। युवक की शिनाख्त बाइक मिस्त्री के रूप में हुई। वह तीन दिन से लापता था। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते पहुंच गए।
पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल फोन से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में डाला तो लोगों के फोन आने शुरू हो गए। पुलिस ने युवक का शव मिलने के बारे में बताया। युवक की पहचान गांव ललेई निवासी सत्यवीर पुत्र रामगोपाल के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे सत्यवीर के भाई ने विजयपाल ने बताया कि सत्यवीर भाइयों में सबसे छोटा था। वह गांव दुगरैया के पास बाइक ठीक करने का काम करता था। वह सोमवार को दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा।
रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चला था। वह गुरुवार को गुमशुदगी दर्ज कराने जाने वाले थे कि सूचना मिली की तालाब में शव मिला है। आरोप लगाया कि सत्यवीर की हत्या करके शव तालाब में फेंका गया है। उसकी बनियान पर खून के निशान थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। ग्रामीण मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। इंस्पेक्टर वीपी सिंह ने बताया कि युवक का शव तालाब में उतराता मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
