कौशांबी: हथियारों से लैस बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, गहनों से भरा बैग लेकर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हथियारों से लैस बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर सोने चांदी के गहनों से भरा बैग लूट लिया। पुलिस ने बदमाशों की गोली से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार, मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोरों गांव के पास ससुर खदेरी नदी के पुल के पास यह घटना हुई। कोरों ग्राम निवासी दीपक वर्मा की मंझनपुर कस्बा में सर्राफा की दुकान है और आज वह सुबह 10 बजे के लगभग बाइक से दुकान जा रहे थे, तभी ससुर खदेरी नदी के पुल के पास दो बाइक सवार चार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और हथियार के बल पर दीपक से गहनों का बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने दीपक वर्मा को गोली मार दी।

गोली उनके कंधे में लगी और वह घायल होकर गिर गए। चारों बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना दीपक वर्मा ने परिजनों और पुलिस को दी। मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवांक सिंह ने बताया कि घायल व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बदमाशों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि घायल व्यापारी की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि अब तक यह पता नहीं चला है कि बैग में रखे गहनों का वजन और उनकी कीमत कितनी है। यह शिकायत मिलने पर ही पता चलेगा।

संबंधित समाचार