लखनऊ में वोट कटने के बयान पर सियासी संग्राम, अखिलेश ने आयोग से मांगा जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार :  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आयोग से सवाल पूछा कि “इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा आयोग?”

अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “भाजपा के इन विधायक और यूपी के मंत्री जी का एफ़िडेविट चुनाव आयोग पहुंच गया क्या? चुनाव आयोग इनके खिलाफ क्या करेगा, इसका शपथपत्र न सही तो श्वेतपत्र दे।”

क्या है वीडियो में? : वीडियो में असीम अरुण कहते नजर आ रहे हैं कि वह कन्नौज से विधायक हैं और अखिलेश यादव सांसद बने हैं। उन्होंने दावा किया कि कन्नौज लोकसभा सीट पर ऐसा कोई बूथ नहीं था जहां बीजेपी के वोट न कटे हों। हर जगह 10–15 वोट गलत तरीके से काटे गए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई और इसका लाभ अखिलेश यादव को मिला।

 अखिलेश का आरोप : इससे पहले भी रविवार को अखिलेश यादव ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एक और वीडियो साझा किया था। उसमें एक युवक ईवीएम मशीन पर आठ बार भाजपा के चुनाव चिह्न "कमल" का बटन दबाता दिख रहा है। इस पर सपा प्रमुख ने लिखा कि “चुनाव आयोग को चुनौती देता भाजपाई का ये वीडियो चुनावी धांधली करने वालों ने दिया। यह एक जीता-जागता एफिडेविट है। सीईसी इसका जवाब तो दे।”

चुनाव आयोग का जवाब : अखिलेश यादव के दावों पर चुनाव आयोग ने रविवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के आरोप बेबुनियाद हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत और गरमा गई है।

यह भी पढ़ें:-NDA का उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बना महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन : जेपी नड्डा ने की घोषणा

संबंधित समाचार