Sunil Chhetri:  CAFA नेशंस कप के राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा नहीं होंगे सुनील छेत्री? जानें क्या बोले कोच जमील 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच खालिद जमील ने स्पष्ट किया कि 29 अगस्त से ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान में शुरू होने वाले सीएएफए नेशंस कप 2025 के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों की सूची में दिग्गज स्ट्राइकर सुनील छेत्री का नाम नहीं है। भारत ने मध्य एशियाई फुटबॉल संघ (सीएएफए) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पदार्पण से पहले 16 अगस्त को बेंगलुरु में अपना तैयारी शिविर शुरू किया।

भारतीय टीम को ताजिकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच खालिद जमील ने रविवार को सुनील छेत्री के राष्ट्रीय शिविर से बाहर होने पर कहा कि वह इस शिविर में इसलिए नहीं हैं क्योंकि हम एक ऐसा टूर्नामेंट खेलने रहे हैं जो हमारे एशियन कप क्वालीफायर की तैयारी का काम करेगा।

जमील ने कहा, “सुनील भारतीय फुटबॉल के दिग्गज हैं। मैंने उनके खिलाफ खेला है, मैंने उन्हें कई मौकों पर खेलते देखा है, और वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। वह भारतीय फुटबॉल के लिए एक आदर्श हैं, और उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं इस फीफा विंडो के दौरान कुछ और खिलाड़ियों को भी आजमाना चाहता हूं। मैंने उनसे इस बारे में बात की है। टीम में उनके जैसे खिलाड़ी का होना हमेशा खुशी की बात होती है।”

यह भी पढ़ेंः Indian Para-archer Sheetal Devi: शीतल देवी के साथ डेलॉइट इंडिया ने की साझेदारी, बोलीं प्लेयर- पोडियम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं... 

संबंधित समाचार