BWF World Junior Championships 2025: विश्व चैंपियन बनने को तैयार भारतीय जूनियर टीम, तन्वी शर्मा, भार्गव राम समेत इनको मिली टीम में जगह
नई दिल्ली। विश्व की नंबर 1 जूनियर बालिका एकल खिलाड़ी तन्वी शर्मा, भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू की बालक युगल जोड़ी, एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता वेन्नाला कलागोटला और अनुभवी उन्नति हुड्डा, 6-19 अक्टूबर, 2025 तक गुवाहाटी के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित होने वाली बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025 में 25 सदस्यीय मजबूत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। सुहांदिनाता कप के लिए मिश्रित टीम चैंपियनशिप 6-11 अक्टूबर तक खेली जाएगी, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धाएँ 13-19 अक्टूबर तक होंगी।
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, ''हम बेहद उत्साहित हैं कि भारत अपने घरेलू मैदान पर विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए अपनी सबसे मजबूत टीमों में से एक उतारेगा। हमारी टीम में दो विश्व जूनियर नंबर 1 खिलाड़ी और कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सीनियर सर्किट में अपनी छाप छोड़ी है, और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम भारतीय खिलाड़ियों को पोडियम पर देखेंगे।''
भारत ने पिछली बार 2008 में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी की थी, जब साइना नेहवाल स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनी थीं, जबकि आरएमवी गुरु साई दत्त ने लड़कों के एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में चार रजत और छह कांस्य सहित 11 पदक जीते हैं, और 2025 संस्करण के लिए चुनी गई टीम में इस संख्या को बढ़ाने के लिए पर्याप्त गहराई है।
चैंपियनशिप के लिए अंतिम टीम का चयन एक गहन ट्रायल के बाद किया गया, जिसमें एशियाई जूनियर चैंपियनशिप टीम के सभी सदस्य, विश्व जूनियर शीर्ष 20 में स्थान पाने वाले खिलाड़ी, बाई एकल शीर्ष 8, बाई युगल शीर्ष 4 जोड़ियां और बीडब्ल्यूएफ सीनियर शीर्ष 50 में स्थान पाने वाले जूनियर खिलाड़ी शामिल थे। दो-चरणीय राउंड-रॉबिन प्रारूप ने सुनिश्चित किया कि सबसे प्रतिस्पर्धी लाइन-अप का चयन किया जाए। एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की बालिका एकल कांस्य पदक विजेता तन्वी और वेन्नाला को सीधे टीम में चुना गया।
प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, टीम से 10 लड़के और 10 लड़कियों का चयन मिश्रित टीम चैंपियनशिप में खेलने के लिए किया जाएगा। गुवाहाटी में चैंपियनशिप की मेजबानी के साथ, भारतीय खिलाड़ियों को उत्साही घरेलू दर्शकों का भी लाभ मिलेगा। स्थानीय प्रशंसकों के समर्थन से राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के अंदर ऊर्जा बढ़ने और देश के लिए ऐतिहासिक परिणाम हासिल करने के लिए युवा शटलरों को अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। 25 सदस्यों में, वेन्नाला लड़कियों के युगल में रेशिका यू के साथ जोड़ी बनाएंगी, जबकि भव्य छाबड़ा और विष्णु केदार कोडे लड़कों के युगल और मिश्रित युगल में भाग लेंगे।
भारतीय टीम:
लड़कों का एकल (अंडर-19): रौनक चौहान, ज्ञान दत्तू टी.टी., लालथाजुआला एच., सूर्याक्ष रावत लड़कियों का एकल (अंडर-19): तन्वी शर्मा, वेन्नाला कलागोटला, उन्नति हुड्डा, रक्षिता श्री एस
लड़कों का युगल (अंडर-19): सुमित ए.आर. / भाव्या छाबड़ा, भार्गव राम अरिगेला / विश्व तेज गोब्बुरू, विष्णु केदार कोडे / मिथिलेश पी. कृष्णन
लड़कियों के युगल (अंडर19): वेन्नला कलागोटला/ रेशिका यू, गायत्री रावत/ मनसा रावत, आन्या बिष्ट/ एंजेल पुनेरा
मिश्रित युगल (अंडर19): भाव्या छाबड़ा/ विशाखा टोप्पो, लालरामसंगा सी/ तारिणी सूरी, विष्णु केदार कोडे/ कीर्ति मनचला, वंश देव/ डायंका वाल्डिया
यह भी पढ़ेंः एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल बने उपकप्तान, अय्यर और सिराज को नहीं मिला स्थान, देखें लिस्ट
