UP में अजब इश्क का गजब अंजाम: झाड़ियों में पकड़ा गया नाबालिग जोड़ा, फिर ग्रामीणों ने करा दी शादी...बाल कल्याण समिति ने तोड़ा रिश्ता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मैनपुरी, अमृत विचार : जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बरनाहल कस्बे के एक गांव में सोमवार शाम ग्रामीणों ने झाड़ियों में मिले एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने देर रात दोनों की शादी भी करा दी। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई…

मुलाकात से शादी तक का सफर : फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र का एक किशोर अक्सर अपनी बहन की ससुराल, बरनाहल के गांव आता-जाता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती गांव की एक किशोरी से हो गई। सोमवार शाम किशोर अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुँचा। दोनों छुपकर झाड़ियों में मिले तो ग्रामीणों की नजर पड़ गई।  ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और लड़की के परिजनों को बुला लिया। थोड़ी पूछताछ के बाद आंबेडकर पार्क में रातों-रात उनकी शादी करा दी गई।

पुलिस पहुंची तो बदल गया पूरा माजरा : जैसे ही किशोर पक्ष को सूचना मिली, उन्होंने बेटे के अपहरण की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस तुरंत गांव पहुँची और पूरा मामला समझा। इसके बाद किशोर और किशोरी को थाने ले जाया गया।

परिजनों को सौंपे गए बच्चे : मंगलवार को दोनों को बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया गया। समिति ने दोनों के नाबालिग होने के चलते शादी को शून्य घोषित कर दिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। समिति ने परिजनों को चेतावनी दी कि बालिग होने से पहले अगर शादी कराई गई तो सख्त कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिग हैं और फिलहाल किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें:-बारिश में भीगती रहीं महिलाएं, घंटों लाइन में खड़े होने के बाद मिली यूरिया खाद : धानेपुर की तस्वीर वायरल

संबंधित समाचार