बारिश में भीगती रहीं महिलाएं, घंटों लाइन में खड़े होने के बाद मिली यूरिया खाद : धानेपुर की तस्वीर वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

धानेपुर, अमृत विचार :  जिले में यूरिया खाद की किल्लत अब किसानों की मजबूरी बन चुकी है। हालत यह है कि साधन सहकारी समितियों पर खाद के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। मंगलवार को धानेपुर साधन सहकारी समिति पर खाद लेने पहुंची सैकड़ों महिलाएं तेज बारिश में भी घंटों लाइन में खड़ी रहीं। पुरुष किसान तोगए लेकिन महिलाएं डटी रहीं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
 
किसान परेशान, खाद के लिए जद्दोजहद जारी : मुजेहना क्षेत्र में यूरिया की किल्लत लगातार बनी हुई है। समितियों पर खाद तो आ रही है लेकिन बिचौलियों के कारण असली किसान वंचित हो जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि महिलाएं खुद घर से निकलकर घंटों तक लाइन में खड़ी हो रही हैं।
 
बारिश में भी भीगीं, फिर भी नहीं मिली खाद : खाद वितरण की सूचना मिलते ही मंगलवार को सैकड़ों महिलाएं धानेपुर समिति पहुँच गईं। दोपहर तक लाइन लगाई रही लेकिन भीड़ के कारण वितरण रुका रहा। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई।  पुरुष किसान तो लाइन छोड़कर हट गए लेकिन महिलाएं बारिश में भीगते हुए भी लाइन में डटी रहीं।
 
पुलिस की मौजूदगी में शुरू हुआ वितरण : दोपहर बाद पुलिस फोर्स पहुंची, तब जाकर खाद का वितरण शुरू हो सका। समिति सचिव दिवाकर तिवारी ने बताया कि “अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस बल मंगाया गया और उसके बाद वितरण कराया गया।” बारिश में भीगती महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोग जिला प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं और अफसरों को संवेदनहीन बता रहे हैं।
 

संबंधित समाचार