Amethi News: कोचिंग जाते समय सड़क हादसा, शिक्षक की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचारI रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर जायस कस्बे में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोचिंग पढ़ाने जा रहे शिक्षक की बाइक अचानक एक जानवर से टकरा गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक शिक्षक की पहचान 42 वर्षीय विवेक कुमार शुक्ला निवासी चक्र भूर मुजरा बघेल के रूप में हुई है। वह प्रतिदिन की तरह सुबह कोचिंग पढ़ाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे, उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए एक जानवर से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दुर्घटना बाइक और जानवर की टक्कर से हुई। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के दावे पर बाराबंकी के जिलाधिकारी का करारा जवाब, आरोपों को बताया झूठा, वोट कटने की बात निकली गलत

संबंधित समाचार