स्कूल में छात्र को ‘बंधक बनाकर पिटाई’ का आरोप : प्रिंसिपल ने कहा साजिश, शिक्षा विभाग करेगा जांच
बाराबंकी, अमृत विचार : नगर पंचायत सुबेहा के एक निजी विद्यालय में कक्षा 11 के छात्र ने टीसी लेने पहुँचे समय कमरे में बंद कर पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि घटना के दौरान उसके मोबाइल का ऑडियो रिकॉर्डर चालू था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। उधर, स्कूल प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे “साजिश” कहा है।
क्या है मामला : जवाहरनगर वार्ड निवासी मोहित, एकता पब्लिक स्कूल का कक्षा 11 का छात्र है। छात्र का आरोप है कि 18 अगस्त को टीसी व मार्कशीट लेने पहुँचा तो प्रिंसिपल सतीश तिवारी, एक शिक्षक और सुनील नामक व्यक्ति ने कमरे में बंद कर मारपीट की और सादे कागज़ पर हस्ताक्षर कराए। छात्र ने यह शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी (हैदरगढ़) और आईजीआरएस पर दर्ज कराई।
स्कूल का पक्ष : प्रिंसिपल सतीश तिवारी का कहना है कि 9 मई को ही छात्र को आवश्यक प्रपत्र दे दिए गए थे। उनके मुताबिक यह विपक्षियों की साजिश है, रास्ते पर जबरन गेट लगाने और जमीन विवाद को लेकर अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आरोपों में जरा भी सच्चाई नहीं है।”जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ओ.पी. त्रिपाठी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। फिलहाल वायरल ऑडियो/वीडियो के बावजूद औपचारिक कार्रवाई की प्रतीक्षा है। घटना ने इलाके में स्कूल सुरक्षा और छात्र अधिकारों पर बहस तेज कर दी है। स्थानीय अभिभावक पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि स्कूल प्रबंधन अपनी छवि धूमिल करने की साजिश का दावा कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में फूल-मालाओं से स्वागत के बीच बोले मंत्री- कार्यकर्ता हैं भाजपा की रीढ़
