फर्जी मार्कशीट से बनी थी नौकरी की राह, 22 शिक्षक बर्खास्त प्राथमिकी के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वाले 22 शिक्षक अब न केवल अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे, बल्कि उन पर कड़ी कार्रवाई भी तय हो गई है। सभी शिक्षक आजमगढ़ मंडल से संबद्ध बताए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए इन शिक्षकों को तुरंत बर्खास्त करने के साथ-साथ अब तक मिले वेतन की वसूली का निर्देश दिया है। यही नहीं, इन पर एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दिए गए हैं।

बर्खास्त शिक्षक

जांच में सामने आया कि इनकी नियुक्ति माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया में इन्होंने फर्जी अंकपत्र (मार्कशीट) का सहारा लिया था।

यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ : माध्यमिक शिक्षकों ने बुलंद की हक की आवाज, सौंपा 31 सूत्रीय ज्ञापन

संबंधित समाचार