मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में अजीमुद्दीन अशरफ इंटर कॉलेज का जलवा : 25 छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम, बाराबंकी का नाम रोशन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : अंबेडकर नगर में आयोजित विद्यालय मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में बाराबंकी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में सबसे शानदार प्रदर्शन अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का रहा। कॉलेज के 15 छात्र और 10 छात्राओं ने विभिन्न भार वर्गों में अपना दमखम दिखाते हुए विजयी स्थान हासिल किया।

अन्य विद्यालयों का प्रदर्शन

  • नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर के 3 छात्र और 3 छात्राओं ने जीते मुकाबले
  • लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के 2 छात्र विजयी रहे
  • इरम इंटर कॉलेज की 1 छात्रा ने शानदार प्रदर्शन किया
  • साईं इंटर कॉलेज की 2 छात्राओं ने भी सफलता हासिल की
  • अजीमुद्दीन अशरफ इंटर कॉलेज के विजेता

 

बालिका वर्ग (19 वर्ष) : शांति देवी (36 किग्रा), मानसी पाल (40 किग्रा), इकरा फातिमा (44 किग्रा), आरोही कनौजिया (48 किग्रा), सौम्या झा (52 किग्रा), साधना पाल (57 किग्रा), संजू कुमारी (63 किग्रा), कशिश (70 किग्रा), सृष्टि वर्मा (+70 किग्रा)। बालक वर्ग (19 वर्ष): आदित्य (45 किग्रा), मोहम्मद फैजान (50 किग्रा), अमन वर्मा (73 किग्रा)।  बालिका वर्ग (17 वर्ष): आराधना मिश्रा (44 किग्रा), रखिए बानो (57 किग्रा)। बालक वर्ग (17 वर्ष): सत्यम सिंह (40 किग्रा), मोहम्मद आदिल (45 किग्रा), मोहम्मद अर्श (50 किग्रा), सलाउद्दीन (66 किग्रा), विपिन कुमार (77 किग्रा), हर्षित यादव (81 किग्रा)। बालक वर्ग (14 वर्ष): सूर्य प्रताप सिंह (25 किग्रा), हम्माद (35 किग्रा), प्रिंस गौतम (40 किग्रा), मोहम्मद असद (50 किग्रा)।

कोच और प्रशिक्षक का योगदान : ये सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय कोच तौहीद खान और प्रशिक्षिका मनोरमा करणधार के निर्देशन में प्रतियोगिता में शामिल हुए। खिलाड़ियों की इस सफलता से पूरे विद्यालय परिवार और जिले में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें:- अमेठी : आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत, गाँव में शोक

 

संबंधित समाचार