अमेठी में नेता नदारद, जनता ने खुद बनाया रास्ता : बांस-बल्ली से तैयार किया अस्थायी पुलिया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमेठी, अमृत विचार : संग्रामपुर इलाके में मालती नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग पिछले एक महीने से बहा पड़ा है, लेकिन नेताओं और प्रशासन की नज़र अब तक इस पर नहीं गई। मजबूर होकर स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान कर बांस-बल्ली से पैदल और साइकिल चालकों के लिए अस्थायी रास्ता तैयार कर लिया।

जनता का सवाल- कहां हैं नेता जी ?

चुनाव के समय जनता के दरवाजे खटखटाने वाले नेता अब इस संकट में कहीं नज़र नहीं आ रहे। ग्रामीणों ने कड़ा सवाल उठाया – क्या नेताओं की भूमिका सिर्फ वोट लेने तक ही सीमित है? मार्ग बाधित होने से स्कूली बच्चों, किसानों और दफ्तर जाने वालों को हर दिन 10–15 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था और प्रशासन दोनों ही मौन हैं।

वैकल्पिक पुल

ग्रामीणों का दर्द 

ग्रामीणों का कहना है, “यह वही अमेठी है जहां चुनावी मौसम में सड़क और पुल के सपने दिखाए जाते हैं। लेकिन जरूरत के वक्त जनता को खुद संघर्ष करना पड़ता है।” इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता अमित पाठक ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों को बांस-बल्ली से मार्ग बनाने से रोकने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों ने मजबूरी में स्वयं अस्थायी रास्ता तैयार कर लिया।

यह भी पढ़ें:-Amethi : ड्यूटी से गायब रहने वाले दो डॉक्टर बर्खास्त, स्वास्थ्य मंत्री बोले- “लापरवाही बर्दाश्त नहीं”

संबंधित समाचार