Amethi : ड्यूटी से गायब रहने वाले दो डॉक्टर बर्खास्त, स्वास्थ्य मंत्री बोले- “लापरवाही बर्दाश्त नहीं”
अमेठी, अमृत विचार : स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। अमेठी जिले के दो डॉक्टरों को ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहने पर बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्त किए गए डॉक्टरों में सीएचसी शुकुल बाजार के डॉ. विकास मिश्र और सीएचसी जगदीशपुर के डॉ. विकलेश शर्मा शामिल हैं। दोनों लंबे समय से ड्यूटी पर अनुपस्थित थे और मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं।
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ड्यूटी से गायब रहने वाले किसी भी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने : बृजेश पाठक ने कहा-“सरकार का उद्देश्य है कि जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले। जो डॉक्टर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ेंगे, उन्हें सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है।” सरकार की इस सख्त कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। यह फैसला उन सभी डॉक्टरों के लिए सख्त संदेश है, जो ड्यूटी से गायब रहते हैं या लापरवाही बरतते हैं।
यह भी पढ़ें:-HC ने पुलिस को फटकारा: गवाह नहीं लाए तो मुक़दमों में देरी सहनीय नहीं, ट्रायल एक साल में पूरा करें
