Amethi Double Murder: मां-बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, अंतिम संस्कार से इनकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुसाफिरखाना/अमेठी, अमृत विचार। अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में मां-बेटे की निर्मम हत्या के मामले में शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अमेठी मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता, सुरक्षा और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 

खून से सनी लाशें देख गमगीन हुआ माहौल 

गुरुवार को रुदौली गांव में रामराज उर्फ राजू पासी ने अपनी भाभी रामा और भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुबह मृतक का बेटा विक्रम जब घर लौटा, तो मां और भाई की लाशें देखकर फफक पड़ा। उसकी चीख-पुकार से पूरा इलाका गमगीन हो गया। इसके बाद, परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

अंतिम संस्कार से इनकार 

प्रदर्शनकारियों ने साफ़ कर दिया कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सूचना मिलने पर एसडीएम अभिनव कनौजिया और सीओ अतुल सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस 

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रामराज समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दबिशें डाल रही हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिशें जारी हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज