गौतमबुद्धनगर में पुलिस से मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली, लूटपाट और चोरी सहित आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज
नोएडा। उत्तर प्रदेश स्थित जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस द्वारा देर रात क्षेत्र में की जा रही चैकिंग के दौरान बाइक सवार शातिर बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल होने पर बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं बदमाश का दूसरा साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़े गए बदमाश धीरेन्द्र उर्फ (लंबू) पर विभिन्न जिलों के अलावा गौतमबुद्धनगर में अपराध के एक दर्जन से में ऊपर लूटपाट और चोरी सहित आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की पूछताछ में बदमाश द्वारा कबूला गया कि उसने दिल्ली से चोरी की गई बाइक पर सवार वह अपने साथी अमन के साथ राहगीरों को हथियार के बल पर मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट लिया करते थे और करीब महीने भर पहले सेक्टर 62 के सोसाइटी से बाहर निकले एक राहगीर का मोबाइल छीनकर फरार हुए थे। दूसरी तरफ बिसरख क्षेत्र में बीते दिनों शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तों के बीच कहासुनी में एक दोस्त ने अपने साथी के साथ मिलकर मारपीट की और चाकू से वार कर घायल कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
इसी घटनाक्रम में पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की गई जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर हत्यारोपी की तलाश में जुट गई। थाना बिसरख पुलिस इंटेलीजेंस के सहयोग से छुपे हत्यारोपी को थाना क्षेत्र के खैरपुर में तलाशने पहुंची जहां पर छुपे हत्यारोपी द्वारा पुलिस पर फायर कर बाइक से भागने का प्रयास किया गया जहां पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की गई।
जिसमें पुलिस की एक गोली हत्यारोपी को लगी जिसके साथी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दो थाना क्षेत्रों नोएडा 58 थाना पुलिस और ग्रेटर नोएडा बिसरख थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक समेत अवैध हथियार के कारतूस बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़े : प्रयागराज में बाढ़ के बाद अब बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा, जिला अस्पतालों में आ रहे डेंगू-मलेरिया के मरीज
