लखनऊ में नियमित कराएं फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव, अधिकारियों को दिए निर्देश, नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : ब्लीचिंग पाउडर, फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव युद्ध स्तर पर नियमित रूप से कराया जाए। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी करें। ये निर्देश शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने डेंगू व वेक्टर बोर्न डिजिजेस (संक्रामक बीमारियों) से बचाव की महत्वपूर्ण बैठक में दिए।

मंडलायुक्त ने नगर निगम, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के साथ आयुक्त कार्यालय में बैठक की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू, मलेरिया एवं वायरल फीवर आदि रोगों की रोकथाम के लिए नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित कराते रहे। 

फ्रिज, कूलर, टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (मलेरिया) की संयुक्त टीम बनाकर नियमित रूप से गली-मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया जाए। नाले-नालो की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अवश्य करें।

बैठक के बाद मंडलायुक्त ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल का निरीक्षण किया। परिसर में चल रहे रेनोवेशन कार्यों की गुणवत्ता देखी। संबंधित वेंडर को निर्देश दिए कि रेनोवेशन के गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य कराएं। कार्य निर्धारित अवधि पर पूर्ण करें। इस अवसर पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा आदि अधिकारी रहे।

ये भी पढ़े : शुभांशु शुक्ला के वेलकम को तैयार है लखनऊ, ऐतिहासिक जश्न को भव्य बनाने में जुटा नगर निगम

संबंधित समाचार