देवरिया में भीषण सड़क हादसा : बाइक सवार SSB जवान की मौत, फरार ट्रक चालक की तलाश जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार शाम एक ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान की मौत हो गई। यह घटना मईल क्षेत्र की बताई गई। पुलिस ने बताया कि बलिया जिले के नगरा क्षेत्र निवासी एसएसबी जवान सतेंद्र कुमार यादव आज बाइक से गोरखपुर से अपने गांव टियरा हैदपुर जा रहे थे कि मईल चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी।

इस हादसे में एसएसबी जवान की मौके पर ही मृत्यु हो गई।पुलिस के अनुसार, बलिया जिले के नगरा क्षेत्र निवासी एसएसबी जवान सतेंद्र कुमार यादव अवकाश लेकर गोरखपुर से बाइक पर अपने गांव टियरा हैदपुर आ रहे थे कि तभी मईल चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एसएसबी जवान सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मईल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जवान की पहचान उसके पास से मिले पहचान पत्र से हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़े : चित्रकूट में उमड़े 15 लाख से अधिक श्रद्धालु: भदही अमावस्या के पावन पर्व पर भक्तों ने मंदाकिनी में लगाई डुबकी

संबंधित समाचार