प्रतापगढ़: एएसपी के स्कॉर्ट की जिप्सी डिवाइडर से टकराकर पलटी, छह सिपाही घायल
सीएचसी में इलाज के बाद पुलिस लाइन भेजे गए सभी सिपाही
कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। पुलिस मुठभेड़ में घायल इनामी अभियुक्तों के स्वास्थ्य की जानकारी करने के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने जा रहे एएसपी के सुरक्षा में लगी जिप्सी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे जिप्सी पर सवार पुलिस लाइन में तैनात छह सिपाही घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी लाया गया,यहां से सभी को पुलिस लाइन भेज दिया गया।
हथिगवां थाने की पुलिस की शनिवार को भोर में तीन इनामी अभियुक्तों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो घायल हो गए जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा था। मामले की जानकारी होने पर एएसपी संजय राय सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में घायलों का हाल जानने के बाद वह घटना स्थल को रवाना हुए। उनका स्कॉर्ट नगर के सब्जी मंडी हाईवे पर पहुंचा, सुरक्षा में लगी जिप्सी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
जिससे जिप्सी पर सवार 26 वर्षीय आरक्षी मनीष राय, 31 वर्षीय रवि कुमार, 31 वर्षीय कृष्णालाल राय, 45 वर्षीय संजय कुमार यादव, 41 वर्षीय अजीत यादव, 28 वर्षीय राजेश यादव घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के बाद सभी आरक्षियों को पुलिस लाइन भेजा गया, जबकि क्षतिग्रस्त पुलिस जिप्सी कोतवाली में खड़ी है।
