Lucknow University: संपर्क मार्ग बंद करने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, प्रशासनिक भवन का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संपर्क मार्ग बंद करने के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में छात्रों ने शनिवार को प्रशासनिक भवन का घेराव किया। समाजवादी छात्र सभा के इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कैमरन चैराहा के पास नवनिर्मित कौटिल्य भवन के वजह से मुख्य परिसर के पुरुष छात्रावासो से फैजाबाद रोड (रामू ढाबा) का संपर्क मार्ग को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए बंद कर दिया गया है, जिससे छात्रावासों में रह रहे छात्रों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान शोधार्थी अभिषेक श्रीवास्तव (राष्ट्रीय सचिव स.लो.वा), छात्र नेता विपुल यादव, अविनाश यादव, इकाई उपाध्यक्ष रोहित यादव, आदित्य पांडे सहित कई छात्र मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः UP T20 League: करन शर्मा का आतिशी शतक, काशी रुद्रास ने मेरठ मावरिक्स को 91 रन से हराया

संबंधित समाचार