UP Under Water Sports and Fin Swimming Championship: लखनऊ के खिलाड़ियों का जलवा, पांच स्वर्ण समेत कई पदक किए अपने नाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित तरणताल में आयोजित पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्विमिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा।

देवरिया के खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। लखनऊ की ओर से बालक जूनियर सी वर्ग के 100 मी. सरफेस मोनो फिन में अंश खुराना ने स्वर्ण और 100 मी. बाई फिन में रजत पदक जीता। जूनियर ई वर्ग में सर्वांग चौहान ने 100 मी. बाई फिन में रजत पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में जूनियर डी के 100 मी. बाई फिन में सांची तिवारी ने स्वर्ण व आलिया ने कांस्य पदक जीता। जूनियर सी के 100 मी. बाई फिन में मनस्वी को स्वर्ण, वामिया खान को रजत और अरुणा दुबे को कांस्य पदक मिला। इसी वर्ग के 100 मी. सरफेस मोनो फिन में आरना दुबे ने रजत और वानिया खान ने कांस्य पदक हासिल किया। बालक जूनियर बी वर्ग के 200 मी. बाई फिन में आदित्य शुक्ला ने स्वर्ण और आर्यन मिश्रा ने रजत पदक जीता। विजेताओं को पूर्व सांसद डॉ. अशोक बाजपेयी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, सतीश यादव, अंतरराष्ट्रीय गोताखोर उमेश प्रसाद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सीएमएस के शिवेंद्र ने तैराकी में जीता स्वर्ण

स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी की देखरेख में आयोजित जिला तैराकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालक ग्रुप-2 के 50 मी. बटरफ्लाई में सीएमएस कानपुर रोड के शिवेंद्र ने स्वर्ण पदक जीता। सीएमएस राजाजीपुरम के नव्यांश श्रीवास्तव को रजत और एलपीएस गोमतीनगर के कुंवर प्रताप सिंह को कांस्य पदक मिला। बालक ग्रुप-1 के 50 मी. बटरफ्लाई में सीएमएस राजेंद्र नगर के शिव जायसवाल ने स्वर्ण, सीएमएस अलीगंज प्रथम के कृष्णा दुबे ने रजत, और स्टडी हॉल के मानव कुमार ने कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ेंः UP T20 League: करन शर्मा का आतिशी शतक, काशी रुद्रास ने मेरठ मावरिक्स को 91 रन से हराया

संबंधित समाचार