Moradabad : मूंढापांडे में रास्ते का रोड़ा हटाने पर हंगामा, पंचायत सदस्य और प्रधान आमने-सामने

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम मूंढापांडे में रास्ते पर पड़े रोड़े को लेकर रविवार की सुबह जमकर बवाल हुआ। मामला इतना गरमा गया कि जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद शमी और ग्राम प्रधान राघव कुमार आमने-सामने आ गए। 

राजस्व विभाग व पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अवैध रोड़े हटाए गए। करीब तीन घंटे तक अफसरों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में तनाव का माहौल बना रहा।जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद शमी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने न्यायालय आदेश की अवहेलना करते हुए कार्रवाई की है। 

वहीं ग्राम प्रधान राघव कुमार का कहना था कि खेल मैदान और निजी भूमि पर अवैध तरीके से रास्ता बनाया गया था, जिसे हटाया गया है। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना मूंढापांडे में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज