एनएच-24 पर हादसा : ट्रक से टकराकर 10 फीट हवा में उड़ी कार...दो युवकों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर/तिलहर। नेशनल हाइवे 24 पर रविवार दोपहर को तिलहर थाना क्षेत्र के बंथरा पुल के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार में जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और करीब 10 फीट हवा में उछलते हुए सड़क किनारे गिरी।

इस भीषण टक्कर में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक कार से बाहर निकलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को झाड़ियों से बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार शाहजहांपुर से बरेली की ओर जा रही थी और उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के वक्त वह एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। 

पुलिस के अनुसार हादसे में जान गवाने वालों में शोभित गुप्ता (32) पुत्र उमेश गुप्ता निवासी कुंवरगंज तिलहर व कार्तिकेय (16) पुत्र विनोद कुमार निवासी बहादुरगंज तिलहर शामिल हैं। मृतक शोभित एक कोचिंग संचालक था। वह कक्षा 11 के छात्र कार्तिकेय व एक अन्य छात्र यश शर्मा पुत्र विपिन शर्मा निवासी पुरायां तिलहर को अपनी कार से घुमाने के लिए तिलहर से शाहजहांपुर ले गया था। 

लौटते समय कार के सामने एक पशु आने पर किसी ने कार का हैंडब्रेक खींच दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर पहुंच गई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार दस फीट हवा में उछल कर सड़क किनारे गिरी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति