Moradabad : कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कारोबार के लेन-देन में हुए विवाद में तीन युवकों ने एक व्यक्ति पर केमिकल से हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मुगलपुरा क्षेत्र के लाल बाग निवासी अमजद खान उर्फ कल्लन खां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2022 में उन्होंने कारोबारी साझेदारी में मो. सुआलेह शम्सी निवासी मैदान वाली मस्जिद रफतपुरा में 8.90 लाख रुपये लगाए थे। इसी तरह मो. तसलीम व मो. तौसीन निवासी सिंहमन हजारी थाना कटघर में क्रमशः 4 लाख और 6 लाख रुपये निवेश किए थे। आरोप है कि मुनाफा देने के बजाय आरोपी रकम लौटाने में टालमटोल करने लगे। 

पीड़ित के अनुसार 23 जून की रात लगभग 12 बजे तीनों आरोपी घर के बाहर बुलाकर गाली-गलौज करने लगे और तरल केमिकल फेंक दिया जिससे उसके दाहिने हाथ और पेट पर गंभीर जलन हो गई। उसकी चीख सुन परिजन और पड़ोसी पहुंचे और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुगलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मो. सुआलेह शम्सी, मो. तसलीम और मो. तौसीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Moradabad : आन्जनेय कुमार के फिर मुरादाबाद में तैनाती की संभावना

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज