प्रयागराज में समाजवादी छात्र सभा के नेता रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : कर्नलगंज पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव सम्राट को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक ठेकेदार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकाने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, ठेकेदार शिवम कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि 31 जुलाई की रात करीब आठ बजे अजय यादव ने उसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेएन झा हॉस्टल बुलाया। वहां उन्होंने अपनी कार में बैठाकर धमकाया कि अगर प्रयागराज में ठेकेदारी करनी है और जिंदा रहना है, तो पांच लाख रुपये देने होंगे। पीड़ित ने जब कमाई कम होने का हवाला दिया तो अजय ने उसे काम बंद कराने की धमकी दी।

शिकायत के आधार पर कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अजय यादव को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

गौरतलब है कि अजय यादव सम्राट ने कुछ दिन पहले महाकुंभ में कथित घोटाले का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि ठेकेदार की तहरीर पर रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस गिरफ्तारी ने प्रयागराज की सियासी हलचल को और तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- Deoria News : ड्यूटी में लापरवाही, उप निरीक्षक व सिपाही निलंबित

संबंधित समाचार