UP : 6 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन ? जांच में ओवरस्पीड मिली कार, टेंपो में क्षमता से अधिक थीं सवारियां

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। अमरिया-सितारगंज नेशनल हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आ गई। एक ओर कार के ओवरस्पीड में होने की पुष्टि हुई है, वहीं दूसरी तरफ टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी मिलीं। ओवरटेकिंग के दौरान हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुल गए थे, जिससे कार सवार मामूली रूप से चोटिल हुए। टेंपो में बैठे छह लोगों की जान चली गई। अन्य सात लोग घायल हो गए। विस्तृत रिपोर्ट बनाकर परिवहन विभाग की ओर से शासन को भेजी गई है।

बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गांव सरदार नगर के पेट्रोल पंप के पास कार और टेंपो की शनिवार को टक्कर हो गई थी। हादसे में छह लोगों की हो गई थी। हादसे पर संज्ञान लेते हुए तकनीकी जांच रिपोर्ट शासन स्तर से मांगी गई थी। जिसको लेकर दो दिन पूर्व परिवहन विभाग के आरई वैभव सोती और हेड कांस्टेबल साहिर हुसैन ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनास्थल देखा। ये पता लगाया गया कि आखिर टेंपों की वजह से हादसा हुआ है या कार अपने गलत पथ पर थी। 

इस दौरान डायग्राम भी बनाकर एक वीडियो शूट भी किया गया। जांच में प्रथमदृष्यता कार की ओवरस्पीड होना पाया गया, जो ओवरटेकिंग के दौरान भिड़ गई। ओवरस्पीड होने के कारण कार कंट्रोल नहीं हो सकी। साइट की टक्कर लगने से टेंपो पलट गया और कार के एयरबैग खुल गए। जिससे कार चालक सुरक्षित बच गया। जबकि टेंपो में निर्धारित मानक से अधिक सवारी होना पाया गया, जो कि नियमानुसार गलत था। 

घटनास्थल वाले क्षेत्र में बने कुछ पेट्रोल पंप के आसपास सड़क तक निर्माण और फुलवारी भी गलत पाई गई है। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में ओवरस्पीड और ओवरटेंकिग के अलावा टेंपो में अधिक सवारी बैठे होना भी पाया गया है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चधिकारियों के माध्यम से शासन केा प्रेषित कर दी गई है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज