UP : दिवाली और छठ पर कर रहे हैं घर जाने की तैयारी, वंदे भारत में अभी सीटें खाली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह से अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं। उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की दर्जनभर प्रमुख ट्रेनों में 17 से 24 अक्टूबर तक नोरूम की स्थिति बन गई है। यात्री लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान हैं और कन्फर्म टिकट पाना मुश्किल हो रहा है।

इसी बीच राहत की खबर यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में अब भी सीटें खाली हैं। 22 अक्टूबर तक चेयर कार (सीसी) और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) दोनों श्रेणियों में बुकिंग उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि यात्री परंपरागत मेल-एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों को प्राथमिकता देते हैं, जबकि वंदे भारत की ओर उतना ध्यान नहीं देते, इस वजह से इसमें अभी सीटें मिल रही हैं। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इसी माह से 10 स्पेशल ट्रेनें चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इन ट्रेनों की घोषणा जल्द की जाएगी, जिससे यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी। यात्रियों को वेटिंग टिकट लेने के बजाय वंदे भारत जैसी उपलब्ध ट्रेनों का विकल्प चुनना चाहिए। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों को समय पर टिकट कन्फर्म कराने की सलाह दी गई है। सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती कर भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारी की जा रही है।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति