बरेली : बुखार का प्रकोप बढ़ा, फीवर वार्ड भी हुआ फुल
मलेरिया वार्ड खाली होने पर भर्ती कर रहे बुखार रोगी
बरेली, अमृत विचार: मौसम में लगातार बदलाव की वजह से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल में बुखार रोगियों के लिए बनाया गया हार्ट वार्ड स्थित 14 बेड का फीवर वार्ड मंगलवार को फुल हो गया। इसके बाद मलेरिया वार्ड में बुखार रोगियों को भर्ती करना प्रबंधन की मजबूरी बन गया है।
अब तक ओपीडी में आने वाले अधिकांश मरीज वायरल बुखार की चपेट में मिल रहे थे। बीते एक सप्ताह से रोजाना 100 से 120 ऐसे मरीज मिल रहे थे। अब भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसकी वजह से मलेरिया वार्ड में सिर्फ एक रोगी होने से खाली अन्य नौ बेड पर बुखार रोगियों को भर्ती किया जा रहा है ताकि मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सके।
जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि मलेरिया रोगी एक ही है जिसे वार्ड के दूसरे भाग में भर्ती किया गया है।अगर मलेरिया मरीज बढ़ते हैं तो बुखार रोगियों को एल्डर्ली वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। यह वार्ड मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार करा दिया गया है।
