अमेठी : रोडवेज बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

जगदीशपुर,अमेठी,अमृत विचार। भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के रानीगंज चौराहे पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बाराबंकी जिले के असंदरा थाना क्षेत्र निवासी हुसैन मुज्तबा (60) व अमीरुल हसन (57) बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रानीगंज चौराहे के पास रोडवेज बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गौरीगंज भे जा गया है, साथ ही परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः CSJMU: शोध, नवाचार और विकास की नई उड़ान से बनाई ग्लोबल पहचान 

संबंधित समाचार