कानपुर : जलभराव में डूबकर किसान की मौत, खेत में उतराता मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

खाना खाकर निकला था घर से, पुलिया से गिरने की जताई आशंका

कानपुर ,अमृत विचार : कटरी इलाके में गुरुवार सुबह जलमग्न खेतों में एक युवक का शव उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई। परिजनों ने शव की शिनाख्त अपने 45 वर्षीय परिजन रामपाल के रूप में की। परिवार ने आशंका जताई है कि पुलिया से फिसलकर गिरने पर पानी में डूबने से उसकी मौत हुई होगी।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरवा निवासी रामपाल खेती-किसानी करते थे। वह आठ भाइयों में बीच के थे और अविवाहित थे। परिवार में वृद्ध मां शांति देवी हैं। भाई रामनाथ ने बताया कि बुधवार रात वह खाना खाने के बाद गांव में टहलने निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने गांववालों से पूछताछ की तो पता चला कि उन्हें आखिरी बार शाम को पुलिया पर बैठे देखा गया था।

भाई रामस्वरूप और शिवदयाल ने बताया कि इन दिनों गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी फैला हुआ है। पुलिया के आसपास भी पानी भर गया था और उसके पीछे गहराई काफी अधिक है। आशंका है कि पुलिया से फिसलकर रामपाल पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।  गुरुवार सुबह गांव से करीब 300 मीटर दूर जलभराव वाले खेत में शव उतराता देखा गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवाबगंज पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुख्ता कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में दवाओं के नाम पर नशे का धंधा, CBI की दबिश से खुला बड़ा नेटवर्क”

संबंधित समाचार