पीलीभीत: गोशाला से जुड़े15.70 लाख के घोटाले में जांच, SDM ने लिए शिकायतकर्ता और प्रधान के बयान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। खजुरिया पचपेड़ा गोशाला मामले में एसडीएम बीसलपुर ने जांच शुरू कर दी। उन्होंने बरखेड़ा ब्लाक में पहुंचकर शिकायत से संबंधित अभिलेखों की गहनता से पड़ताल की और शिकायतकर्ता समेत ग्राम प्रधान के बयान दर्ज किए। एसडीएम ने बीडीओ बरखेड़ा को शाम तक रिपोर्ट तैयार कर देने के निर्देश दिए।

मामला बरखेड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत खजुरिया पचपेड़ा से जुड़ा है। गांव निवासी अधिवक्ता सुरजीत सिंह ने पिछले माह डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर खजुरिया पचपेड़ा गोशाला मामले में पूर्व में हुई जांच में ग्राम प्रधान एवं सचिव के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई कराने की मांग की थी। सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा कि खजुरिया पचपेड़ा अस्थाई गोशाला में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि के दुरुपयोग के मामले में हुई शिकायत पर जांच कमेटी बनाई गई थी। जांच में ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार एवं पंचायत सचिव पवन पटेल 1570210 रुपये के दुरुपयोग करने के दोषी पाए गए थे। इस पर शिकायतकर्ता द्वारा तीन बार दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने को पत्र सौंपा गया, लेकिन अभी तक दोषियों के विरुद्ध कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई।

डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बीसलपुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं बीडीओ बरखेड़ा को जांच अधिकारी नामित करते हुए दो दिन के अंदर स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडेय ने बरखेड़ा ब्लाक पहुंचकर प्रकरण के संबंध में जांच की। जांच के दौरान शिकायतकर्ता, ग्राम प्रधान मौजूद रहे। एसडीएम ने शिकायतकर्ता से की गई शिकायत के संबंध में साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा अभिलेख उपलब्ध कराए गए। एसडीएम ने अभिलेखों की गहनता से जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता एवं ग्राम प्रधान से उनका पक्ष भी जाना। इसके बाद एसडीएम ने बीडीओ बरखेड़ा वेदप्रकाश को गुरुवार शाम तक रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज