जमीन बेचने का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, शराब के नशे में पति ने कर दी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

गोंडा, अमृत विचार । वजीरगंज थाना क्षेत्र के गौरिया गांव में शुक्रवार की सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई जब जमीन बेंचने का विरोध करने पर नशेड़ी पति ने हंसिया मारकर  अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद आरोपी पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के छोटकी गौरिया के रहने वाला छोटेलाल अपनी पत्नी के नाम की जमीन को बेंचना चाहता था। पत्नी छोटका देवी (45) जमीन बेंचने का विरोध कर रही थी‌। इस बात को लेकर छोटेलाल नाराज था। शुक्रवार की सुबह छोटेलाल पत्नी छोटका के साथ खेत में धान की निराई करने गया था। वहां दोनों के बीच जमीन बेंचने को लेकर कहासुनी हो गयी। 

विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी छोटेलाल ने पत्नी पर हंसिए से हमला कर दिया और ताबड़तोड़ वार कर पत्नी छोटका की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।घटना का खुलासा तब हुआ जब बेटी करिश्मा स्कूल से लौटकर मां को ढूंढते हुए खेत पहुंची। वहां खून से लथपथ मां का शव देखकर वह चीख पड़ी। उसकी चीख-पुकार से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर एडिशनल एसपी राधेश्याम राय मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि खून से सना हंसिया बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पांच बच्चों से छिन गया मां का साया

अमृत विचार: मृतका छोटका के पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी रेशमा (25) की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा अमन (19) गुजरात में मजदूरी करता है। दूसरा बेटा सुनील (18) भी बाहर रहता है,जबकि मन्नन (17), कन्नन (10) और छोटी बेटी करिश्मा मां के साथ गांव में रहते थे। इस वारदात ‌से इन सभी के सिर से मां का साया छिन गया है। मां की हत्या से सभी रो रोकर बो हाल हैं। गांव के लोग उन्हे दिलासा देने मे  जुटे हैं।

यह भी पढ़ें: चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच... केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संबंधित समाचार