कानपुर में 55 करोड़ की लागत से खत्म होगा भवसिंह का कूड़े का पहाड़
नगर निगम ने वित्त आयोग से स्वीकृत कराई राशि, अगले सप्ताह होंगे टेंडर
कानपुर, अमृत विचार : कानपुर के भवसिंह पनकी कूड़ा डंप पर जमा कूड़े के पहाड़ (लीगेसी वेस्ट) का अब निस्तारण होगा। इसके लिए नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग से 55 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त कर ली है। अगले सप्ताह टेंडर जारी कर कंपनी का चयन कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के अनुसार, पनकी कूड़ा प्लांट पर करीब 12.75 लाख घन मीटर कूड़ा जमा है, जिसे पूरी तरह हटाने की तैयारी शुरू हो गई है।
पहले भी अधूरा रह गया था काम : नगर निगम ने पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़े के निस्तारण के लिए 44.65 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा था। मंजूरी मिलने के बाद सितंबर 2021 में ई-निविदा जारी की गई और मेसर्स इकोस्टन इंफ्रा कंपनी को यह काम सौंपा गया। उस समय 380 रुपये प्रति घन मीटर की दर से 17.48 लाख घन मीटर कूड़ा हटाया जाना था। नगर निगम ने अपने संसाधनों से काम शुरू किया और करीब 4.59 लाख मीट्रिक टन कूड़ा हटाया भी गया, लेकिन 21 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद धन की कमी से परियोजना अधूरी रह गई।
ड्रोन सर्वे से हुआ आकलन : आईआईटी कानपुर की मदद से ड्रोन मैपिंग कराई गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि अब भी 12.75 लाख घन मीटर कूड़ा डंप में पड़ा हुआ है। नगर निगम का कहना है कि इस बार पूरी धनराशि तय हो चुकी है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
नंबर गेम
- 12.75 लाख घन मीटर कूड़ा एकत्र
- 55 करोड़ रुपये की लागत से होगा निस्तारण
- 1 सप्ताह में जारी होंगे टेंडर
यह भी पढ़ें:- कानपुर : बिहार हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधी, रामधुन गाकर किया प्रदर्शन
