Bareilly : ईद मिलादुन्नबी पर संवेदनशील इलाकों की निगरानी के डीएम ने दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाना है। गुरुवार को पुराना शहर और शुक्रवार को नए शहर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। लिहाजा जुलूस को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की। दिशान निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार में ईद-ए-मिलादुन्नबी (बरावफात) को लेकर बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जुलूस मार्गों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और यातायात प्रबंधन जैसी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने को कहा।
अधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहकर संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने और स्थानीय नागरिकों व धर्मगुरुओं से लगातार संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। ताकि त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे आदि मौजूद रहे।
